पीपल के पत्ते से हार्ट ब्लॉकेज के इलाज वाली पोस्ट हुई वायरल, विशेषज्ञों ने बताया दावा निराधार

Health

बीएचयू में आयुर्वेद के कायचिकित्सा विभाग के डॉ विजय कुमार श्रीवास्तव  ने पीपल के पत्ते से हार्ट ब्लॉकेज की समस्या पूरी तरह से खत्म होने के दावे का खंडन किया। उन्होंने कहा, “ये जरूर है कि पीपल को हमारे यहां पवित्र स्थान दिया गया है। लेकिन आयुर्वेद में ऐसा कोई जिक्र नहीं है कि पीपल के पत्ते से हार्ट ब्लॉकेज का कारगार इलाज होता है। ह्रदय संबंधित किसी भी समस्या को लेकर डॉक्टर के उचित परामर्श करके ही औषधि का सेवन करना चाहिए।”

यह दावा विगत कई सालों से वायरल है

दावे का सच जानने के लिए एलोपैथ और आयुर्वेद दोनों ही पद्धतियों के विशेषज्ञों ने बताया क‍ि पीपल का पत्ता एक एंटीऑक्सिडेंट जरूर है, लेकिन इसे हार्ट ब्लॉकेज में 99% कारगर मानकर पूरी तरह इसी से इलाज करना हानिकारक हो सकता है।

पीपल के पत्ते का इस्तेमाल ह्रदय संबंधी बीमारियों में एक वैकल्पिक दवा (Optional Medicine) के तौर पर तो होता है। लेकिन वायरल मैसेज में इसे जितना कारगर बताया गया है असल में ये उतना ज्यादा कारगर नहीं है। अगर परहेज का सख्ती से पालन हो तो वो हार्ट ब्लॉकेज को खत्म करने में इस काढ़े से ज्यादा कारगर है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.