भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक का कोटा हासिल कर लिया है। एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में जीत के साथ ही विनेश ने ओलिंपिक का टिकट पक्का कर लिया। वह इस टूर्नामेंट से ओलिंपिक कोटा हासिल करनी वाली पहली और कुल दूसरी रेसलर हैं। एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर के पुरुष इवेंट में कोई भी भारतीय रेसलर फाइनल में नहीं पहुंच पाया और इस वजह से कोटा नहीं मिला।
50 किग्रा कैटेगरी में जीतीं विनेश
भारत की विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किग्रा सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यजी को 10-0 से हराया। कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं विनेश ने कजाख पहलवान के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 4.18 मिनट में मुकाबला जीत लिया। अब उनका मुकाबला उज्बेकिस्तान की अक्तेंगे क्यूनिमजेवा से होगा, जिन्होंने चीनी ताइपे की मेंग ह्सुआन हसीह को 4-2 से हराया।
-एजेंसी