इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ECIL ने ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट नजदीक है। अभी तक जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in के जरिए 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर, फिटर सहित कुल 284 रिक्तियों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 8 अगस्त 2022 से जारी है।
यह मांगी गई है योग्यता
अपरेंटिस पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
यह होनी चाहिए आवेदक की उम्र
आवेदक की उम्र 18वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी के 5 वर्ष की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें।
-अब संबंधित पद के लिए Apply के लिंक पर क्लिक करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-अब सबमिट करें और अंत में प्रिंट निकाल लें।
-एजेंसी