भारतीय तट रक्षक में 255 पदों पर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Career/Jobs

आवेदन प्रक्रिया

ऐसे में इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल joinindiancoastguard.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज सुबह 11 बजे से शुरू होनी है और उम्मीदवार 16 फरवरी की शाम 5.30 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 300 रुपये है जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

शैक्षिक योग्‍यता

भारतीय तट रक्षक में नाविक डोमेस्टिक ब्रांच पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहि। नाविक जनरल ड्यूटी पदों के लिए मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना जरूरी है। दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए यानि उम्मीदवार का जन्म 1 सितंबर 2001 से पहले और 31 अगस्त 2005 से बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

Compiled: up18 News