उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने राम मंदिर में रामलला के दर्शन-पूजन किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम गौरवान्वित हो रहे हैं कि फिर से राम युग शुरू हो रहा है। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल के पांच सहयोगी- वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज, रेखा आर्य, धन सिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल के साथ अयोध्या आए थे। इनके अलावा राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल भी मौजूद रहे।
उत्तराखंड से भगवान श्रीराम का अटूट संबंध
अयोध्या में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘‘श्रीराम का उत्तराखंड से अटूट संबंध है। सरयू नदी का उद्गम स्थल जिसके तट पर श्रीराम के पिता एवं महाराज दशरथ ने संतान प्राप्ति के लिए अनुष्ठान किया था, वह बागेश्वर जिले में है। हमारा गहरा संबंध है और उत्तराखंड के लोग हमेशा यहां आएंगे।’’
पुरानी स्मृतियों को ताजा करते हुए धामी ने कहा कि ‘‘लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र रहते हुए बहुत बार अयोध्या आया और तब भगवान रामलला को टेंट में देखकर उस समय मन भावुक हो जाता था, लेकिन आज हम गौरवान्वित हो रहे हैं कि फिर से राम युग शुरू हो रहा है।’’
आज ही लौटेंगे देहरादून
अयोध्या में उत्तराखंड सदन की स्थापना को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उप्र सरकार से अनुरोध किया गया है और जमीन मिलने पर राज्य का एक सदन यहां पर बन जाएगा।
लोकसभा चुनाव में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के प्रभाव के बारे में पूछ जाने पर सीधा जवाब न देते हुए धामी ने कहा कि ‘‘राम यत्र, तत्र और सर्वत्र हैं।’’
एक आधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि उत्तराखंड के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से सीधे अयोध्या पहुंचे धामी और उनके सहयोगी भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद देर शाम देहरादून लौटेंगे।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.