नए कप्तान शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज खेलने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा। वहीं आज तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। इसके अलावा आखिरी टेस्ट मैच भी पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में लगभग 3 दशक पहले जीती थी। अब इस बार भी करोड़ों पाकिस्तानियों के दिल टूट सकते हैं। इस बार पाकिस्तानियों के दिल कोई कंगारू नहीं बल्कि यलो जर्सी में खेलने वाला एक पाकिस्तानी ही तोड़ेगा। आखिर कौन है वो खिलाड़ी, आइये जानते हैं।
उस्मान ख्वाजा होंगे पाकिस्तानियों के लिए कड़ी चुनौती
पाकिस्तानी मूल के स्टार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। जब उस्मान बल्लेबाजी करने आते हैं तो ऐसा लगता है कि उनके पास दुनिया भर का टाइम है। वह अपना पूरा समय लेते हैं और गेंदबाजों को थका-थकाकर शतक बनाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पिछले पाकिस्तान टूर पर भी उस्मान ख्वाजा का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने रनों का अंबार लगाया था।
पाकिस्तान के गेंदबाजों को उन्होंने पाकिस्तान में ही जमकर धोया था। अब ऑस्ट्रेलिया में भी उस्मान एक बार फिर यह कारनामा दोहरा सकते हैं।
आपको बता दें कि 36 साल के उस्मान ख्वाजा का जन्म इस्लामाबाद में हुआ था। उनके पिता का नाम तारिक ख्वाजा है जबकि उनकी मां का नाम फोजिया तारिक है। जब वह महज 4 साल के थे तो उनका पूरा परिवार ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स शिफ्ट हो गया था। जब से वह ऑस्ट्रेलिया में ही रह रहे हैं। 2011 में जब उस्मान ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। तो वह पहले पाकिस्तान मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उस्मान ख्वाजा आईपीएल और पीएसएल दोनों का हिस्सा रह चुके हैं।
-Compiled by up18 News