राहुल मामले में अमेरिकी प्रतिक्रिया: क़ानून के प्रति सम्मान लोकतंत्र की आधारशिला

INTERNATIONAL

वेदांत पटेल ने कहा, ”राहुल गांधी के अदालत में जारी इस मामले पर अमेरिका नज़र बनाए हुए है. क़ानून के शासन के प्रति सम्मान और न्यायिक स्वतंत्रता किसी भी लोकतंत्र की आधारशिला है.”

प्रवक्ता पटेल ने कहा, ”अभिव्यक्ति की आज़ादी समेत लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर हम भारत सरकार के साथ अपनी प्रतिबद्धता साझा करते हैं.”

पटेल ने राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर सवाल पूछे जाने पर ये जवाब दिए. पटेल ने कहा- ”हम लोकतांत्रिक मूल्यों, मानवाधिकारों की रक्षा की अहमियत पर ज़ोर देते रहेंगे.”

बीते दिनों राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में दो साल की सज़ा सुनाई थी. इस सज़ा के सुनाए जाने के अगले दिन लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने का नोटिस जारी हुआ था. इसके विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है.

वहीं सोमवार शाम राहुल गांधी को अपना बंगला खाली किए जाने का नोटिस भी जारी हुआ है. ये बंगला राहुल गांधी को बतौर सांसद मिला था और इसे खाली किए जाने के लिए राहुल गांधी को एक महीने का वक़्त दिया गया है.

Compiled: up18 News