अमेरिकी सेना का विमान जापान में दुर्घटनाग्रस्त, आठ सैनिक थे सवार

INTERNATIONAL

जापान के कोस्ट गार्ड ने बीबीसी को बताया कि बचाव कर्मियों को घटनास्थल पर एक व्यक्ति मिला है जिसकी सांसें नहीं चल रही थीं.

स्थानीय मीडिया में सरकारी अधिकारियों के हवाले से ये ख़बर आई कि विमान के मलबे के याकुशिमा में मिलने की संभावना है.

जापान के सरकारी मीडिया एनएचके की रिपोर्ट में कहा गया कि सीवी-22 ऑस्प्रे विमान याकुशिमा एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था जिस दौरान उसकी बाईं तरफ़ वाले इंजन में आग लग गई थी.

माना जा रहा है कि ये विमान यामागुची क्षेत्र के इवाकुनी बेस से ओकिनावा के कादेना बेस के लिए उड़ान भर रहा था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार जापान के चीफ़ कैबिनेट सेक्रेटरी हिरोकाज़ु मात्सुनो ने बताया विमान स्थानीय समयानुसार 14:40 बजे रडार से ग़ायब हो गया था.

कोस्ट गार्ड का कहना है कि इसके सात मिनट बाद विमान से आपातकालीन संदेश मिला. जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Compiled: up18 News