UPPCL ने जारी किया सहायक लेखाकार पदों पर भर्ती परीक्षा का परिणाम

Career/Jobs

यूपीपीसीएल भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 186 सहायक लेखाकार पदों को भरना है। सीबीटी परीक्षा 22 जून से 31 जुलाई 2023 तक आयोजित की गई थी। इसके लिए प्रवेश पत्र 08 जून 2023 को जारी किया गया था। जबकि उत्तर कुंजी 28 जून को जारी की गई थी। 02 सितंबर 2023 को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था जबकि अब परीक्षा का अंतिम परिणाम भी जारी किया जा चुका है।

चयनित उम्मीदवारों को 14 सितंबर से अधिसूचना के अनुसार लखनऊ के सरोजिनी नगर में यूपीपीसीएल प्रशिक्षण सुविधा में दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा। चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही निगम की वेबसाइट पर होस्ट की जाएगी।

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में सहायक लेखाकार पदों पर भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष के उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे। आवेदन की प्रक्रिया 28 नवंबर 2022 में संपन्न हुई थी। इसके लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों से 1180 रुपये आवेदन शुल्क लिया गया था, जबकि एससी/एसटी से 826 रुपये और पीएच (दिव्यांग) से 12 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर लिया गया था।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.