एक महत्वपूर्ण फ़ैसले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को ये एलान किया कि अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए यूपीआई पेमेंट लिमिट बढ़ा कर पांच लाख रुपये कर दी गई है.
अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए यूपीआई की भुगतान सीमा पहले एक लाख रुपये थी
इसके साथ ही आरबीआई ने रेकरिंग पेमेंट्स (नियमित अंतराल पर किए जाने वाले भुगतान) के लिए यूपीआई ई-मैंडेट्स (इलेक्ट्रॉनिक मैंडेट्स) की अधिकतम सीमा भी बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है.
ई-मैंडेट फ्रेमवर्क के तहत फिलहाल 15 हज़ार रुपये से अधिक के रेकरिंग ट्रांजैक्शन के लिए ऑन्थेटिकेशन के एक अतिरिक्त चरण से गुजरना पड़ता है.
आरबीआई गवर्नर ने कहा, “म्युचुअल फंड सब्सक्रिप्शन, बीमा प्रीमियम के भुगतान और क्रेडिट कार्ड के पेमेंट्स के लिए किए जाने वाले ई-मैंडेट्स की सीमा बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाता है.”
-Compiled by up18 News