यूपी STF ने लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को पूछताछ के लिए उठाया है। मंगलवार को अतीक अहमद के बेटे असद और बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से एसटीएफ ने पूछताछ के लिए बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को उठाया है। इसी बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में अतीक अहमद पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
वायरल ऑडियो की बातचीत में ये साफ पता चल रहा है कि मोहम्मद मुस्लिम असद से मिलने से बच रहा है। असद अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा है और उमेश पाल हत्याकांड में 13 अप्रैल को झांसी में एसटीएफ ने मार गिराया था।
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बीच मंगलवार को असद और लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के दो ऑडियो वायरल हुए थे। बातचीत में मोहम्द मुस्लिम असद से मिलने से बच रहा था। साथ ही असद मोहम्द मुस्लिम को जेल में बंद बड़े भाई उमर से कचहरी में मिलने आने के लिए कह रहा था। इस पर मुस्लिम साफ मना कर रहा था।
बातचीत में इमरान नाम के व्यक्ति का भी जिक्र किया गया था। दोनों की बातचीत में असद मुस्लिम और इमरान की मुलाकातों और खुद को नजरअंदाज किए जाने से नाराज दिख रहा था।
वायरल ऑडियो में असद कह रहा है कि आपके (मोहम्मद मुस्लिम) के फ्लैट पर गया था, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर मोहम्मद मुस्लिम कहता है कि वह डेढ़ घंटे से बाहर था। अंत में असद कहता है कि यह सब ठीक नहीं है मुस्लिम साहब।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.