यूपी मुख्य सेविका भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 2600 से अधिक पद रिक्‍त, आवेदन आमंत्रित

Career/Jobs

भर्ती के लिए योग्यता

यूपी मुख्य सेविका भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से समाजशास्त्र या समाज कार्य या गृह विज्ञान या पोषण व बाल विकास विषय के साथ स्नातक होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की पीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित हुआ होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यूपी के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

यूपी मुख्य सेविका भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के पीईटी स्कोर के आधार पर निर्धारित कट-ऑफ के अनुसार शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार कुल घोषित रिक्तियों की संख्या (2693) से 15 गुना यानि 40,395 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम फिलहाल जारी नहीं किया गया है।

-एजेंसी