यूपी विधानसभा सत्र: योगी सरकार ने पेश किया 33 हजार 769 करोड़ का अनुपूरक बजट

Regional

सुरेश खन्ना ने पेश किया अनुपूरक बजट

विधानसभा में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 33 हजार 769 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि अनुपूरक बजट में 14,000 करोड़ की नई मांगें शामिल की गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा 8000 करोड़ रुपए औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को निजी इंडस्ट्रियल पार्क में विकसित करने के लिए दिए गए हैं।

बजट पर चर्चा कल

अनुपूरक बजट पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मंगलवार को ही चर्चा होगी। यह सत्र 5 से 7 दिसंबर तक चलेगा।

मुलायम सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

सत्र की शुरुआत होने के बाद सदन में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और तीन पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई है। सीएम योगी ने कहा सदन में कहा कि भारत की राजनीति में मुलायम सिंह का बड़ा योगदान है। मुलायम सिंह यादव तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे। उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है। मैं उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.