केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, BJP के पास ईको फ्रेंडली साबुन है

Politics

हम अकेले इनका सामना नहीं कर सकते हैं… इस मानसिकता में ये दुर्बल लोग एक जगह इकट्ठा आए हैं… मरता क्‍या नहीं करता…।’ गडकरी ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष की पिछली दुकान का दिवाला पिट गया था, अब उस पर नया बोर्ड लगाया गया है। गडकरी ने कहा कि लगातार विपक्ष में रहने पर कलेजा लगता है, ये लोग थक गए हैं। पढ़‍िए, गडकरी ने क्‍या-क्‍या कहा।

दो गुटों में बंट जाएगी भारत की राजनीति

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें और बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार से 15-20 सीटें ज्यादा ही आएंगी। गडकरी ने कहा, ‘उन्होंने (विपक्ष) I.N.D.I.A बनाया, हम भी अपने साथी ढूंढ रहे हैं। ये बात तो सच है कि इसके बाद की राजनीति दो अलायंस में होगी।’

राहुल गांधी को नितिन गडकरी की सलाह

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राहुल गांधी पर खूब हमला बोला। राहुल ने पिछले दिनों कहा था कि राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) ने देश की संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। इस पर गडकरी ने कहा कि ‘न कोई RSS का आदमी है, न कोई मार्गदर्शन है, न कोई जबरदस्ती है, न चर्चा है… यह 100 परसेंट गलत बात है।’

गडकरी ने कहा कि ‘मैं RSS का आदमी हूं, मैं किसी से पूछने नहीं जाता।’ राहुल पर वार करते हुए गडकरी ने कहा, ‘ये कोई मैच्‍योरिटी का लक्षण नहीं है। मैं यह समझ सकता है कि विपक्ष में विरोध में बातें करनी पड़ती हैं। मैं इतना सलाह दूंगा कि बातें भी ऐसी वैलिड करो कि लोग भी समझ सकें कि उसमें दम है।’

BJP के पास ईको फ्रेंडली साबुन है: गडकरी

ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप को गडकरी ने सिरे से नकारा। गडकरी ने न्‍यूज़ चैनल ‘आज तक’ के कार्यक्रम में कहा, ‘जो पाप करेगा, वो भोगेगा।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘हमारे पास ईको फ्रेंडली साबुन है! राजनीति में लोग आते हैं, जाते हैं… ये सब चलता ही रहता है।’ गडकरी ने कहा, ‘चुनाव में जीतने की राजनीति ही इंपॉर्टेंट होती है, जो जीतता है वही सिकंदर होता है। कभी-कभी अलायंस में पार्टनर लेने पड़ते हैं, ताकत बढ़ानी पड़ती है। हम भी ताकत बढ़ाते हैं।’

Compiled: up18 News