केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों को नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारा है.
उन्होंने सवाल किया, “अपने कार्यकर्ताओं का जहां जैसा उपयोग है, उस दृष्टिकोण से उपयोग करना… इससे कांग्रेस पार्टी को क्यों पेट में दर्द हो रहा है? इसका कारण मुझे समझ नहीं आ रहा है.”
भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई बड़े नेताओं को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है. इसे लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने तंज़ किया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे ‘बीजेपी का डर’ बताया था.
उन्होंने कहा, “जो लगातार केंद्रीय मंत्री बने हुए थे, सांसद बने हुए थे, उनको यदि विधानसभा में उतारा जा रहा है, इसका मतलब ही ये है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी हारने वाली है. इसी भय से बड़े-बड़े योद्धाओं को उतार रहे हैं. लेकिन आप समझ रहे हैं कि स्थिति क्या है? ”
मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
Compiled: up18 News