केंद्रीय मंत्री गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर CAG की रिपोर्ट को ठहराया गलत, कहा- विपक्ष निर्माण में घोटाला साबित करें

National

तो मैं वहीं करुंगा जो आप कहेंगे

केंद्रीय मंत्री ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे 29 किलोमीटर का हाईवे है। इसमें 6 टनल हैं। इसके लिए निकाले गए टेंडर में रेट 206 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने हाईवे के निर्माण में 12 फीसदी पैसा बचाया है।

गडकरी ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के अनुसार द्वारका एक्सप्रेसवे 29 किलोमीटर है। यह लगभग 230 किलोमीटर लंबा था, क्योंकि इसमें सुरंगें भी शामिल थीं।

उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में खर्च को कम किया गया है। गडकरी ने कहा, AAP से लेकर विपक्ष के नेताओं को मेरा आह्वान है कि एक बार सिद्ध कर दीजिए कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है तो मैं वहीं करूंगा जो आप कहेंगे।

Compiled: up18 News