आगरा: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने निकाली बाइक रैली, प्रयागराज में होगा समापन

स्थानीय समाचार

आगरा: आजादी के 75 साल पूरे होने के चलते अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से मंडल स्तर पर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। उत्तर मध्य रेलवे आगरा रेल मंडल द्वारा निकाली गई मोटरसाइकिल रैली का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान नारियल भी फोड़ा गया।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अमृत महोत्सव के चलते कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। यहां से रैली में शामिल बाइकर्स जालियां वाला बाग़ पहुचेंगे। वहां अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर पर पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इसके अलावा तमाम सेवा के कार्य भी किए जा रहे हैं

मोटरसाइकिल रैली उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों से निकाली गई है। इस मोटरसाइकिल रैली का समापन प्रयागराज में संगम के साथ होगा। दरअसल आजादी के 75 वर्ष पूरे हो चले हैं। अमृत महोत्सव के दौरान देशभर में कार्यक्रम आयोजित किया रहे हैं। सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं अपने अपने स्तर से अमृत महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं।