उमेश पाल हत्‍याकांड: माफिया अतीक का दाहिना हाथ बली पंडित हिरासत में

Regional

हिरासत में लिए गए अतीक अहमद के गुर्गे बली पंडित से पूछताछ कर अन्‍य शूटरों के बारे में जानकारी निकलवाने की कोशिश हो रही है। आपको बता दें कि गत 24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेमसराय इलाके में वकील उमेश पाल की गोलियां बरसाकर हत्‍या कर दी गई थी। इस मामले में दो शूटर पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। बाकी आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। इनमें अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा असद अहमद भी शामिल है। चर्चा है कि वह बहराइच के रास्‍ते नेपाल भाग गया है।

अतीक अहमद को सता रहा एनकाउंटर का डर

उमेश पाल हत्‍याकांड के पीछे अतीक अहमद गैंग का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने अतीक के अलावा उसकी पत्‍नी और भाई अशरफ को भी नामजद किया है। गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को यूपी पुलिस जल्‍द प्रयागराज लाकर पूछताछ कर सकती है। इस बीच अतीक अहमद को एनकाउंटर किए जाने का डर सता रहा है। उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है।

Compiled: up18news


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.