यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा: जिंदगी का कोई मूल्य नहीं, तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत हो चुकी है, बच्‍चों पर रूसी कार्रवाई को देखकर निराश

Exclusive

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद कई बार ‘तीसरा विश्व युद्ध’ जैसे शब्द सुनने में आ चुके हैं। खुद बाइडन कह चुके हैं कि अगर इस जंग में नाटो शामिल हुआ तो यह तीसरा विश्व युद्ध होगा। रूसी विदेश मंत्री ने भी कहा था कि अगर तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो यह परमाणु हथियारों से लड़ा जाएगा। अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत हो चुकी है। अमेरिकी कांग्रेस को दिए अपने भावुक संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि वह सैकड़ों बच्चों पर रूसी कार्रवाई को देखकर निराश हो चुके हैं।

जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि संभवतः रूस ने तीसरे विश्व युद्ध की शुरूआत कर दी है। डेलीमेल की खबर के अनुसार जेलेंस्की ने एनबीसी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि ‘क्या यह शुरू हो चुका है? कोई नहीं जानता, और अगर यूक्रेन इस जंग में हार जाता है तो इस युद्ध में आगे क्या होगा? यह कहना बहुत मुश्किल है।’ उन्होंने कहा, ’80 साल पहले हम यह देख चुके हैं, जब दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया था और कोई भी इसे लेकर भविष्यवाणी नहीं कर पाया था।’

नहीं छोड़ूंगा राष्ट्रपति पद

जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिकी संसद को भी संबोधित किया। एनबीसी के साथ बातचीत में जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें बाइडन को यूक्रेन में आमंत्रित करने में खुशी होगी। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति पद को नहीं छोड़ेंगे, अगर रूस सीजफायर समझौते के रूप में उनके सामने इस तरह की शर्त रखता है। अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने बाइडन को ‘वर्ल्ड लीडर’ बनने के लिए कहा और रूस को रोकने के लिए और अधिक प्रतिबंधों के साथ लड़ाकू विमानों की मांग की।

जिंदगी का कोई मूल्य नहीं है

जेलेंस्की ने कहा, ‘मैं लगभग 45 साल का हूं। आज जब 100 से अधिक बच्चों के दिल धड़कना बंद कर चुके हैं तो मैं देखता हूं कि जीवन का कोई मूल्य नहीं है। मैं राष्ट्रपति बाइडन को संबोधित करता हूं। आप एक महान देश के नेता हैं। मैं चाहता हूं कि आप दुनिया के नेता बनें। दुनिया के नेता बनने का मतलब है शांति का नेता।’ उन्होंने अमेरिकी सांसदों को युद्ध के बाद तबाह हुए यूक्रेन का एक वीडियो भी दिखाया। इस दौरान उनके संबोधन से पहले और बाद में सांसदों ने खड़े होकर यूक्रेनी राष्ट्रपति का अभिवादन किया।

अमेरिका को याद दिलाया पर्ल हार्बर और 9/11 हमला

जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई में अमेरिकी संसद से और अधिक मदद की अपील करते हुए पर्ल हार्बर और 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमलों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें अब आपकी जरूरत है। मैं आपसे और अधिक (मदद करने) की अपील करता हूं। उन्होंने रूसियों पर और अधिक आर्थिक प्रतिबंध लगाने की अपील करते हुए कहा, ‘आय से कहीं अधिक महत्वपूर्ण शांति है।’

-एजेंसियां