यूक्रेन की राजधानी कीव में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि ‘युद्ध काल में दुर्घटनाएं’ नहीं घटतीं. इस क्रैश में 14 लोगों की मौत हो गई है.
यूक्रेन ने हालांकि अभी तक इस हादसे के पीछे रूस का हाथ होने का दावा नहीं किया है, लेकिन ज़ेलेंस्की ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्लूईएफ़) पर कहा है कि ये हादसा युद्ध का नतीजा है.
इस हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टीर्सकी की उनके कुछ सहयोगियों के साथ मौत हो गई.
वीडियो के ज़रिए अपने संबोधन में ज़ेलेंस्की ने अपने सहयोगी पश्चिमी देशों से जल्द से जल्द और हथियार भेजने की भी अपील की.
नेटो के प्रमुख ने इसी मंच पर अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन को जल्द ही नए, अधिक शक्तिशाली और आधुनिक हथियार मिलेंगे.
जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने ये भी कहा कि कीव को कौन से हथियार भेजे जाएं, इस पर चर्चा के लिए नेटो के सदस्य शुक्रवार को मिलने वाले हैं.
बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में मरने वाले 14 लोगों में एक बच्चा भी था.
42 वर्षीय गृहमंत्री डेनिस मोनास्टीर्सकी रूस के हमले के बाद यूक्रेन के सबसे बड़े अधिकारी हैं जिनकी मौत हुई है.
-Compiled by up18 News