यूक्रेन ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के बयान पर नाराजगी जताई

INTERNATIONAL

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के एक बयान पर नाराज़गी जताई है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने एक बयान में कहा था कि यह महत्वपूर्ण है कि रूस को अपमानित ना किया जाए ताकि कूटनीतिक तौर पर इस मामले को हल करने के लिए संभावनाएं बनी रहें.

मैक्रों के इस बयान पर यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो ने आपत्ति जताई है. कुलेबा ने ट्वीट करके अपनी नाराज़गी जताई है. उन्होंने लिखा है कि रूस का अपमान ना करने की बात करके फ्रांस और ऐसा कहने वाला कोई भी दूसरा देश सिर्फ़ अपना ही अपमान करा सकता है क्योंकि रूस ने ख़ुद ही अपना अपमान किया है. बेहतर यह होगा कि हम सभी इस बात पर फ़ोकस करें कि रूस को उसकी जगह पर कैसे लाया जाए ताकि शांति हो सके और ज़िंदगियों को बचाया जा सके.

मैक्रों का यह कहना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मैक्रों उन कुछ लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने युद्ध छिड़ने से पहले और उसके बाद भी लगातार रूस के राष्ट्रपति से बात की है. उन्होंने कई बार शांति कायम कराने के लिए बीच-बचाव का प्रयास भी किया है.

-एजेंसियां