ब्रिटेन की संसद ने चीन के सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया

INTERNATIONAL

एक प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटेन की सरकार ने सुरक्षा संबंधी समीक्षा करने के बाद फ़ैसला लिया है कि मंत्री अपने फ़ोन पर इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि कई सांसद इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही स्टाफ़ को दिए गए उपकरणों से भी टिकटॉक को हटाया जाएगा.

टिकटॉक ने इन आरोपों से साफ़ इंकार किया है कि वो अपने यूज़र्स का डेटा चीन की सरकार को देता है.

अपने बयान में कंपनी ने ससंद के इस फ़ैसले को ग़लतफ़हमियों पर आधारित बताया है.

इस प्रतिबंध के बाद सभी सांसद और संसद आने वाले मेहमान संसद के वाई-फ़ाई नेटवर्क से अपने उपकरणों पर टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

हालांकि, वो अपने मोबाइल डेटा से अपने फ़ोन पर टिकटॉक का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Compiled: up18 News