उदयपुर हत्याकांड: जयपुर में सड़क पर उतरा संत समाज, स्टेच्यू सर्किल पर पर भी प्रदर्शन

National

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में जयपुर में आज संत समाज सड़क पर उतर गया है। संतों के साथ हिंदू समाज के लोग स्टेच्यू सर्किल पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान गहलोत सरकार पर बरसे लोग

जयपुर में सर्व हिंदू समाज की ओर से एक बड़ा सामूहिक प्रदर्शन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में संत और हिंदू समाज से लोग जुटे। प्रदर्शन में वक्ताओं ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया। वहीं हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया। प्रदर्शन में लोग भगवा झंडा लेकर शामिल हुए। इस दौरान जयश्री राम के नाम का उद्घोष किए गए। इसके साथ ही ‘मदरसे बंद करो’, ‘पीएफआई पर ताला’, ‘राजस्थान का तालिबानीकरण बंद हो’ जैसे नारे लगे। बड़ी संख्या में साधु-संत भी सभा में पहुंचे और जिन्होंने हिंदू को एकीकृत करने पर जोर दिया।

कन्हैया की हत्या का विरोध

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर बड़ी संख्या में लोग कन्हैयालाल की हत्या का विरोध जताने पहुंचे। संत समाज के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। वहीं कुछ ही देर में एक मौन जुलूस भी निकाला जाएगा। प्रदर्शन को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

-एजेंसियां