बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ख़िलाफ़ दायर की गई दो याचिकाओं को मुंबई की एक अदालत ने खारिज कर दिया है. इस मामले में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की ‘पूर्व पत्नी’ और याचिकाकर्ता ज़ैनब ने कोर्ट से मांग की थी कि कथित दहेज उत्पीड़न के लिए उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने का पुलिस को निर्देश दिया जाए.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के वकील का कहना है कि ज़ैनब का ये दावा झूठा है कि वे नवाज़ की पत्नी हैं. वकील ने ये भी कहा कि ज़ैनब ने उनके मुवक्किल के ख़िलाफ़ कई शिकायतें दर्ज कराई हैं.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के वकील अदनान शेख और दृष्टि खुराना ने बताया कि “दोनों के तलाक के दस्तावेज़ कोर्ट में पेश किए जाने के बाद मैजिस्ट्रेट कोर्ट में दायर किए गए दो केस 21 फरवरी को खारिज कर दिए गए.”
वकील ने बताया कि नवाज़ के ख़िलाफ़ ये केस शादी के दस्तावेज़ों के आधार पर दायर किए गए थे जबकि तलाक के वैध दस्तावेजों के बारे में अदालत से जानकारी छुपाई गई थी.
मैजिस्ट्रेट कोर्ट में दायर याचिका में ज़ैनब ने मांग की थी कि वरसोवा पुलिस स्टेशन को नवाज के ख़िलाफ़ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करने का निर्देश दिया जाए.
पिछले महीने वरसोवा पुलिस स्टेशन ने ज़ैनब पर ट्रेसपास और नवाज की मां मेहरूनिसा सिद्दीक़ी को चोट पहुंचाने का केस दर्ज किया था.
नवाज़ की मां ने आरोप लगाया था कि ज़ैनब ने उनके घर में जबरन दाखिल हुई थी और बहस के बाद उन पर हमला किया था.
Compiled: up18 News