IPL के दो मुकाबले हुए रीशेड्यूल, 16-17 अप्रैल के मैच में अदला-बदली

SPORTS

ये बदलाव कोलकाता पुलिस के कहने पर हुआ है। दरअसल, कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से कहा था कि 17 अप्रैल को राम नवमी है और दो दिन बाद 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की वोटिंग है। इस कारण 17 अप्रैल को सिक्योरिटी के लिए ज्यादा फोर्स नहीं दे पाएंगे। रीशेड्यूल हुए दोनों मैचों के लिए पहले से बेचे गए टिकटों पर अभी निर्णय नहीं हुआ है।

BCCI ने 2 फेज में जारी किया था शेड्यूल

BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का शेड्यूल 2 फेज में जारी किया था। इसे लोकसभा चुनावों के कारण रोका गया था। बोर्ड ने बताया कि लीग के मौजूदा सीजन के सेकेंड फेज की शुरुआत 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नाइट मैच से होगी। यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। इस सीजन का फाइनल 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा।

-एजेंसी