UPSSSC द्वारा PET का दो दिवसीय आयोजन आज से

Career/Jobs

600 अतिरिक्त बसें चलेंगी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षा में करीब 37 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेने वाले हैं। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को केंद्र तक पहुंचाने की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन विभाग की ओर से 600 अतिरिक्त बसें चलाई जाने वाली है। हालांकि, यात्रा के लिए शुल्क भी देना होगा।

जानें अहम गाइडलाइंस

उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने के समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, जिससे भीड़ से बचे जा सके।

उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र लेकर ही आएं, वरना उन्हें केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

प्रवेश पत्र को साथ में एक वैध फोटो पहचान पत्र भी लेकर आएं।

परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, इयरफोन, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, डिजिटल घड़ियां या अध्ययन सामग्री जैसे कोरा कागज, किताबें, नोटबुक आदि जैसी कोई भी प्रतिबंधित सामाग्री लेकर न आएं।

उम्मीदवार परीक्षा कक्ष में आस-पास में ताक-झांक या पूछताछ न करें।

परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

उम्मीदवार परीक्षा समाप्त होने के बाद ही अपनी सीट को छोड़ें।

-एजेंसी