आगरा। थाना सैंया क्षेत्र में आज हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सैंथिया पेट्रोल पम्प पास एक ट्रक ने दोपहिया पर सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ठीक इसी जगह पर तीसरी मौत एक प्रौढ़ की तब हो गई जब ये हादसा होने पर वे दुर्घटनास्थल पर जा रहे थे कि एक वाहन ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर मारकर तीन लोगों की जान लेने वाले दोनों ही वाहनों के चालक वाहनों सहित भाग जाने में सफल रहे।
थाना सैंया के तेहरा चौकी क्षेत्र में तेहरा-सैंया के बार्डर पर यह हादसा शाम साढ़े पांच बचे के आसपास के यह हादसा हुआ। स्कूटी पर सवार होकर सैंया से आगरा की ओर आ रहे दो युवकों की स्कूटी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे छोटू पुत्र भज्जू 25 वर्ष और कलुआ पुत्र मुन्ना 26 वर्ष दोनों निवासी सैंया की मौके पर ही मौत हो गई।
कहते हैं न कि मौत जब आती है तो उसी स्थान पर खींच ले जाती है। ट्रक द्वारा स्कूटी को रौंदे जाने का हादसा होने पर वहीं पास में मौजूद तेहरा निवासी राकेश सिकरवार पुत्र दीवान सिंह घटनास्थल की ओर दौड़े। इसी दौरान हाईवे पर तेज गति से आते एक वाहन ने राकेश सिकरवार को उड़ा दिया। वाहन की टक्कर से राकेश सिकरवार को गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
आगरा-ग्वालियर हाईवे पर एक ही समय और एक ही जगह पर हुए दो हादसों से हाईवे पर भारी भीड़ जुट गई। हाईवे जाम भी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवाओं के शवों को एक तरफ कर रास्ता खुलवाया।