ट्विटर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल किया

INTERNATIONAL

पोल में यूजर्स को तय करना था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी होनी चाहिए या नहीं. इस पोल में ट्रंप को लगभग 52 प्रतिशत समर्थन के साथ पंद्रह मिलियन वोट मिले थे. एलन मस्क ने लोगों के फैसले का स्वागत किया है.

हालांकि डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि उन्हें ट्विटर पर लौटने में कोई दिलचस्पी नहीं है, इसके बजाय वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रहना पसंद करते हैं.

पूर्व राष्ट्रपति को पिछले साल जनवरी में वाशिंगटन में कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हमले के मद्देनजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित कर दिया गया था.
जिसके बाद उन्होंने अपना एक निजी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ लॉन्च किया था.

-एजेंसी