एलन मस्क के मालिक बनने के बाद ट्विटर (Twitter) पैसे कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके निकाल रही है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए अब नई तरकीब निकाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर जल्दी ही इनएक्टिव यूजरनेम यानी डॉरमेंट हैंडल की नीलामी शुरू करने जा रहा है। कंपनी के इंजीनियर इस ऑनलाइन नीलामी की तैयारी में जुटे हैं। इसमें लोग यूजरनेम या ट्विटर हैंडल के लिए बोली लगा सकते हैं। हालांकि अभी यहा साफ नहीं है कि इनएक्टिव यूजरनेम बेचने के लिए ट्विटर कितने पैसे लेगा। मस्क के ट्विटर का मालिक बनने के बाद कई कंपनियों ने ट्विटर पर अपनी एडवरटाइजिंग बंद कर दी है।
मस्क ने पिछले साल के अंत में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई टॉप अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी। वह इतने पर ही नहीं रुके और दुनियाभर में कंपनी के आधे से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया। भारत में तो पूरी टीम को ही बाहर कर दिया गया। इसके बाद कई कंपनियों ने ट्विटर पर अपने विज्ञापन बंद कर दिए थे। इससे ट्विटर का रेवेन्यू बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मस्क ने तो ट्विटर के दिवालिया होने की भी आशंका जताई है।
रेवेन्यू बढ़ाने के तरीके
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ऑनलाइन नीलामी के जरिए कुछ यूजर नामों को बेचने पर चर्चा की है। दिसंबर में मस्क ने एक ट्वीट करके कहा था कि ट्विटर जल्द ही 1.5 अरब यूजर्स से छुटकारा पाने की कोशिश करेगी।
उनका कहना था कि ऐसे हैंडल्स को हटा दिया जाएगा जो लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क रेवेन्यू बढ़ाने की कोशिश में जुटे हैं। इसमें ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
Compiled: up18 News