‘बिग बॉस 16’ ने नज़र आएंगी टीवी एक्‍ट्रेस चांदनी शर्मा

Entertainment

Bigg Boss 16 एक अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इसकी थीम का तो कुछ अता-पता नहीं है। बस इतना मालूम हो सका है कि इस बार खुद बिग बॉस खेलेंगे। हालांकि इस लाइन के पीछे एक पहेली है, जो शो के शुरू होने के बाद ही सुलझ पाएगी। सलमान खान भी आए दिन नए प्रोमो के साथ जनता के सामने प्रकट हो जाते हैं और उनको एक नई हिंट देकर चले जाते हैं। साथ ही कलर्स के इंस्टाग्राम पर मेकर्स एक-एक कंटेस्टेंट का वीडियो शेयर कर रहे हैं। हालांकि इसमें वह मास्क पहने हुए हैं। ऐसे में वह कौन हैं, ये समझ पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन ‘द खबरी’ ने उनके नामों को खुलासा कर दिया है।

बिग बॉस 16′ की पहले कंटेस्टेंट

पहले गौतम विज का नाम सामने आया था। बताया गया था कि वह कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। हालांकि इस नाम की पुष्टि ‘द खबरी’ की तरफ से हुई है। हाव-भाव से क्योंकि वह गौतम ही लग रहे हैं। वहीं अब दूसरे कंटेस्टेंट का भी वीडियो मेकर्स ने शेयर किया है। इसमें उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ है। वह कुछ लाइन्स बोल रही हैं। बता रही हैं कि उनकी शो के लिए कोई स्ट्रैटजी नहीं है।

उन्होंने बिग बॉस भी नहीं देखा है। इसलिए उनको जो करना है खुद से करना है। वह खुद की फेवरेट हैं और वह सलमान खान से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। साथ ही बताया कि उनका इस शो में आने के पीछे कोई मकसद नहीं है। उनको खुद बिग बॉस ने अप्रोच किया था।

बिग बॉस 16′ की दूसरी कंटेस्टेंट

बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि चांदनी शर्मा हैं। इन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। अभी वह सोनी टीवी के कामा में लीड रोल प्ले कर रही हैं। उनके अपोजिट अभिषेक रावत हैं। इसके पहले उन्हें कलर्स के ‘इश्क में मरजावां’ में देखा गया था। इसमें हेली शाह ने लीड रोल निभाया था। चांदनी ने अपना करियर एक्टिंग से पहले मॉडलिंग में बनाया था। वह साल 2014 से इस इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

बिग बॉस 16′ को इन सेलेब्स ने कहा ना

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के तौर पर पहले दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी और दिव्या अग्रवाल का भी नाम आ रहा था लेकिन तीनों ने इस शो में आने से साफ मना कर दिया। वहीं, टीना दत्ता, मुनव्वर फारूकी, फैसल शेख, सुम्बुल तौकीर खान, साजिद खान, जन्नत जुबैर समेत अन्य के नामों को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि अब तो सिर्फ इंतजार करना होगा।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.