एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान को आज यानी शनिवार को वसई कोर्ट में पेश किया गया था। शीजान खान 31 दिसंबर तक पुलिस की कस्टडी में थे लेकिन अब उनकी कस्टडी को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी अब शीजान 14 दिन और पुलिस की कस्टडी में रहेंगे। यह लगातार चौथी बार है जब शीजान की रिहाई के बदले पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई है।
मालूम हो कि तुनिषा ने 24 दिसंबर को अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया था। इस मामले में तुनिषा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि शीजान ने ही तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए तभी शीजान को गिरफ्तार कर लिया था।
एएनआई के मुताबिक, इस मामले में शीजान को पहले 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था, जिसे बाद में 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था। आज यानी 31 दिसंबर को शीजान पर फैसला आना था कि उनकी कस्टडी बढ़ाई जाएगी या फिर रिहाई मिलेगी। लेकिन वसई कोर्ट में सुनवाई के बाद शीजान की पुलिस कस्टडी 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है। इस केस में अभी तक कुल 27 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं।
Compiled: up18 News