आगरा: फ्लेक्स बोर्ड की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

स्थानीय समाचार

आगरा: थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में शनिवार को एक फ्लेक्स बोर्ड की फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आस-पास के लोग दहशत में आ गए। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपये का नुकसान होने की अनुमान लगाया जा रहा है।

थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर में फ्लेम एडवरटाइजमेंट के नाम से राहुल अग्रवाल की फ्लेक्स बोर्ड बनाने की फैक्ट्री है। सुबह तड़के फैक्ट्री में अचानक आग की लपटें उठती देखकर आसपास भगदड़ मच गई।

थाना प्रभारी जगदीशपुरा देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। जिस फैक्ट्री में यह आग लगी उसकी बगल में जूता फैक्ट्री भी है। गनीमत रही दमकलों ने पहुंचकर आग बुझा दिया और आसपास के प्रतिष्ठानों में आग नहीं फैली।