पोर्न फिल्म स्टार को सीक्रेट पेमेंट देने के मामले में ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना

INTERNATIONAL

कोर्ट ने ट्रंप पर लगाया 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना

भारतीय समयानुसार देर रात करीब 1 बजे तक चली सुनवाई के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने खुद को बेकसूर बताया। इस मामले में एडल्‍ट स्‍टार ने पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति पर 34 आरोप लगाए थे। उन्होंने कोर्ट में खुद पर लगे 34 आरोपों को निराधार बताया। कोर्ट ने ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना उन्हें स्टॉर्मी डेनियल्स को देना होगा। सुनवाई के बाद ट्रंप कोर्ट से चले गए।

4 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

फिलहाल जानकारी के मुताबिक इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप का ट्रायल जनवरी 2024 में शुरू हो सकता है। इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 4 दिसंबर की तारीख तय की है। बताया जा रहा है कि इस दिन ट्रंप को फिर से कोर्ट में पेश होना होगा।

जानिए क्या पूरा मामला

आपको बता दें कि 2016 में एडल्ट फ़िल्मों की स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने मीडिया संस्थानों से संपर्क किया। वह 2006 में डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने अफेयर की कहानी, पैसे के बदले बेचना चाहती थीं। जैसे ही ट्रंप की टीम को इसकी भनक लग गई और उनके वकील माइकल कोहेन ने डेनियल्स को चुप्पी के बदले 1 लाख 30 हज़ार अमेरिकी डॉलर का पेमेंट कर दिया। इसी मामले में ट्रंप पर आपराधिक मामला चल रहा है।

Compiled: up18 News