मध्य प्रदेश के धार ज़िले के खलघाट संजय सेतु के पास यात्रियों से भरी महाराष्ट्र राज्य परिवहन की एक बस नदी में गिर गई है.
इस हादसे में अब तक 12 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है और 15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
मीडिया में आ रही जानकारी के मुताबिक़ यह बस इंदौर से पुणे जा रही थी. बस जब खलघाट संजय सेतु पुल पर पहुंची तो संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे नदी में जा गिरी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किया है.
घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, “खरगोन के खलघाट में बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं के परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
उन्होंने लिखा है, “दुर्घटना स्थल पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है. बस को निकाल लिया गया है. खरगोन, धार जिला प्रशासन के साथ मैं निरंतर संपर्क में हूं. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं. दु:ख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार स्वयं को अकेला न समझे,मैं व संपूर्ण प्रदेश साथ है.”
पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना ज़ाहिर करते हुए उन्होंने लिखा है, “खरगोन की इस हृदय विदारक दुर्घटना ने हमारे कई अपनों को हमसे असमय छीन लिया. दु:ख की इस घड़ी में मैं शोकाकुल परिवारों के साथ हूं.”
-एजेंसी