प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के मॉनसून सत्र के शुरू होने से पहले कहा है कि संसद के भीतर खुले दिमाग़ से चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने सत्र के शुरू होने से पहले संसद भवन के सामने मीडिया से बात की.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण है और यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी समय राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहे हैं.
आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान भी हो रहे हैं और इसी कालखंड में देश को नए राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति मिलेंगे.”
पीएम मोदी ने कहा, “संसद के भीतर खुले-दिमाग़ से चर्चा होनी चाहिए और अगर ज़रूरी हो तो वाद-विवाद भी होना चाहिए. मैं सभी सांसदों से अपील करता हूं कि गहन विचार और चर्चा करें.”
मॉनसून सत्र आज से, पेश होंगे कई विधेयक
संसद का मॉनसून सत्र आज 18 जुलाई से शुरू हो रहा है. मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार लोकसभा में दो दर्जन विधेयक पेश करेगी. इसमें ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक, वन संरक्षण संशोधन विधेयक, परिवार अदालत संशोधन विधेयक, व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक और राष्ट्रीय रेल परिवहन संस्थान को गतिशक्ति विश्वविद्यालय में परिवर्तित से जुड़े विधेयक शामिल होंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार एक बुलेटिन जारी किया जिसके मुताबिक इन 24 नये विधेयकों के अलावा चार और विधेयक भी लाएगी जिन्हें पहले पेश किया जा चुका है और उन्हें स्टैंडिंग कमेटी को विचार करने के लिए भेजा गया था.
-एजेंसी