राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज-जुनाबगंज मार्ग पर रविवार दर्दनाक हादसा हुआ। सुबह घने कोहरे के कारण दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों को जेसीबी की मदद से अलग किया।
हालांकि, मृतक चालक व घायल चालक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को आईटीबीपी व बीएसएफ कैम्प के पास जुनाबगंज रोड पर प्याज लादकर जुनाबगंज की ओर से आ रहे और मोहनलालगंज की ओर से जा रहे ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, एक ट्रक चालक की मौत पर मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के कारण वहां पर काफी देर तक जाम लगा रहा।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.