ऑटो सेक्‍टर: किया, टोयोटा की बिक्री ने मारुति को पीछे छोड़ा

Business

नई दिल्‍ली। ऑटो सेक्‍टर में जून महीने के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री के आंकड़ों के अनुसार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं किआ ने जून के महीने में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है। टोयोटा की भी जून की बिक्री में शानदार इजाफा दर्ज किया गया है।

बिक्री के मामले में भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Limited (मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड) को जून 2022 में बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा। यात्री वाहनों की बिक्री जून 2022 में बेची गई 1,24,280 यूनिट्स से घटकर 1,22,685 यूनिट्स हो गई। यह 1,595 यूनिट्स की मात्रा के साथ 1.28 प्रतिशत की डी-ग्रोथ है।

MoM आधार पर बिक्री भी मई 2022 में बेची गई 1,24,474 यूनिट्स से कम हो गई, जिससे बिक्री में 1.44 प्रतिशत या 1,789 यूनिट्स की गिरावट आई। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण बिक्री में यह गिरावट आई है, जिससे ऑटो उद्योग में उत्पादन प्रभावित हो रहा है।

Kia India (किआ इंडिया) ने जून में 24,024 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है। कंपनी ने साल-दर-साल के आधार पर पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, और H1 से 26 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया। सेल्टोस और कैरेंस की बिक्री ने इसमें सबसे ज्यादा योगदान दिया।

MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने जून के महीने में सालाना आधार पर 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने एक साल पहले जून महीने की तुलना में पिछले महीने में 4,503 यूनिट्स की बिक्री की है। ब्रिटिश कार ब्रांड ने यह भी दावा किया कि भारत में उसकी पहली कार, हेक्टर एसयूवी को ग्राहकों से मजबूत मांग मिल रही है।

Tata Motors Limited (टाटा मोटर्स लिमिटेड) ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी बिक्री के वित्त वर्ष 2013 की पहली तिमाही के लिए आंकड़ों का एलान किया। जो वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही के दौरान 1,14,784 यूनिट्स की तुलना में 2,31,248 वाहनों रही।

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता Audi (ऑडी) ने शुक्रवार को जनवरी-जून 2022 की अवधि में 1765 कारों की बिक्री करने का एलान किया। नए उत्पादों की पेशकश और ऑडी ई-ट्रॉन रेंज, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी ए4, ऑडी ए6 और एस/आरएस मॉडलों के लिए लगातार मांग के दम पर बिक्री में तेजी देखने को मिली। ऑडी इंडिया ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 49 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की है।

– एजेंसी