उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ठंडे मौसम में स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के वार्षिक दीक्षांत समारोह में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेहद जोश ऐलान किया कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत पहले यदि कुछ बोलता था तो दुनिया भारत की बातों को गंभीरता से नहीं सुनती थी। लेकिन आज भारत अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कुछ बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है।
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के वार्षिक दीक्षांत समारोह के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तराखंड पहुंचे हैं। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेडिकल के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र—छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उत्तराखंड आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, कुलपति विजय धस्माना भी मंच पर मौजूद रहे।
1316 छात्र-छात्राओं को मिली डिग्री
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति विजय धस्माना ने बताया कि, विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। दीक्षांत समारोह में 24 टॉपर छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड, तीन छात्र-छात्राओं को स्वामी राम बेस्ट ग्रेजुएट अवॉर्ड, जबकि पांच शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि समेत 1316 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की।
प्रथम दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए थे शामिल
पहले प्रथम दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, द्वितीय दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, तृतीय दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड की तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और चतुर्थ दीक्षांत समारोह तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ .रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो चुके हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.