इंडियन क्रिकेट के नए सुपस्टार सूर्यकुमार यादव का आज 32वां जन्मदिन

SPORTS

वर्ल्ड कप में बड़ी होप

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को लगातार दूसरे साल वर्ल्ड टी-20 स्क्वॉड में जगह मिली है। एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ शतकीय पारी को छोड़ दिया जाए तो सूर्या का बल्ला शांत ही रहा है। वह डेब्यू के बाद बॉल फॉर्मेट में लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं।

आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सूर्या को असल पहचान मुंबई इंडियंस ने दिलाई। मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलने की काबिलियत ने उन्हें फैंस की नजरों में इंडियन मिस्टर 360 बना डाला।

छोरा गंगा किनारे वाला

सूर्यकुमार यादव का परिवार बनारस-गाजीपुर के बीच हथौड़ा गांव का रहने वाला है। सूर्यकुमार को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। बनारस की गलियों में क्रिकेट खेलते थे। इस शौक को देखते हुए 10 साल की उम्र में उनके पिता और चाचा ने उन्हें मुंबई भेज दिया। जहां अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने आज भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई। सूर्या के दादा विक्रम सिंह यादव सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर रहे और 1991 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित हुए थे। सूर्यकुमार ने 2016 में अपनी दोस्त देविशा शेट्टी से शादी की।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.