अलीगढ़: बचने के लिए फिल्मी स्टाइल में बदमाश ने किशोर की गर्दन पर रखा चाकू, मौका पाते ही ग्रामीणों ने बना दिया पुष्पा

Crime

अलीगढ़। अक्सर फिल्मों में देखा जाता है कि बदमाश बचने के लिए महिलाओं या बच्चों को मोहरा बनाते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला अलीगढ़ जिले का सामने आया है। यहां ग्रामीणों के बीच फंसे शातिर बदमाश ने खुद को बचाने के लिए किशोर की गर्दन पर चाकू रख दिया और ग्रामीणों को धमकाता रहा। मौका पाते ही ग्रामीणों ने बदमाश को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना दादर इलाके से आलमपुर में एक युवक घटना को अंजाम देने के लिए आया। ग्रामीणों ने शक होने पर उसको घेर लिया, तो उसने खुद को बचाने के लिए 12 वर्षीय किशोरी की गर्दन पर चाकू रख दिया। शातिर ग्रामीणों से बचने के लिए किशोरी को जान से मारने की धमकी देता रहा। काफी देर बाद ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर शातिर को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

इसके साथ ही ग्रामीणों ने उसके दो और साथियों को भी दबोचा है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस सभी आरोपियों को अपने साथ ले गई है। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।