TMC लीडर मुकुल रॉय लापता, बेटे ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

Politics

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मुकुल रॉय के बेटे ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर सोमवार रात ये रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इससे पहले पीटीआई ने उनके परिजनों के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि वो सोमवार शाम से ‘लापता’ हैं. उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है.

देश के रेल मंत्री रह चुके रॉय के बेटे शुभ्राग्शु ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि उनके पिता कहां गए इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. वो सोमवार देर शाम से ही ”लापता” हैं.

शुभ्राग्शु ने कहा, ”मैं अपने पिता से संपर्क नहीं कर रहा हूं. उनका पता नहीं चल पा रहा है.”

रॉय के करीबियों ने कहा है कि वो सोमवार को दिल्ली जाने वाले थे. राय के एक करीबी शख्स ने कहा, “जहां तक हमें पता है वो दिल्ली एयरपोर्ट पर रात नौ बजे उतरने वाले थे.”

मुकुल रॉय एक समय में तृणमूल कांग्रेस में ममता बनर्जी के बाद सबसे बड़े नेता माने जाते थे. लेकिन पार्टी नेतृत्व से मतभेद के बाद वो 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए.
वो बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए. राय ने 2021 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ा लेकिन बाद में फिर तृणमूल में लौट आए.

Compiled: up18 News