करोड़ों में नीलाम हुआ टाइटैनिक का दरवाजा, इसी पर चढ़ कर बची थी ‘रोज़’ की जान

Entertainment

 इस फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट ने जबरदस्त एक्टिंग की थी. इस फिल्म को आज भी देखा जाता है. हॉलीवुड की ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके साथ ही फिल्म को कई ऑस्कर अवॉर्ड भी मिले थे. फिल्म में एक सीन है, जिसने लोगों को इमोशनल कर दिया था. जब तैरता हुआ दरवाजा फिल्म में रोज का किरदार अदा करने वाली केट विंसलेट की जान बचा लेता है. लेकिन जैक की ठंडेपानी से मौत हो जाती है. अब जानकारी है कि उस दरवाजे की नीलामी की गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जो दरवाज़ा रोज़ की जान बचाने की वजह से फेमस हुआ था उसे हाल ही में नीलाम किया गया है. दरवाजा जितनी कीमत पर बिका है उसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल वो तैरता हुआ दरवाजा 718,750 डॉलर यानी (5,98,92,107 रुपये) करीब 6 करोड़ रुपये में बिका है. इस दरवाजे को दर्शकों ने सोचा कि ये एक लकड़ी का पैनल था, जबकि हेरिटेज ऑक्शन्स ट्रेजर्स ने बताया असल में ये एक जहाज के लाउंज के एंट्री गेट के ऊपर वाले फ्रेम का हिस्सा था.

इसके साथ ही उस सीन में केट विंसलेट यानी रोज ने जो ड्रेस पहनी हुई थी. उसकी भी नीलामी हुई. रोज की शिफॉन ड्रेस भी 125,000 डॉलर यानी (1,04,17,143.75) 1 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिकी.

सालों से चल रही बहस

फिल्म के इतने सालों बाद लंबे समय से चली आ रही बहस फिर से शुरू हो गई है कि क्या जैक रोज़ के साथ दरवाजे पर बैठ सकता था. इससे उसे मरने से बचाया जा सकता था. कई सालों से ये बात दर्शकों की बहस का हिस्सा रही है कि दरवाजे पर कितनी जगह थी. क्या जैक और रोज़ दोनों पैनल पर फिट हो सकते थे, जिससे जैक ठंड से मरने से बचा सकता था. इस बहस पर कई बार फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर्स ने जवाब दिया है तो कई बार इस सवाल से परेशान होकर कुछ कहने से मना भी किया है.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.