जम्मू-कश्मीर: वायुसेना के वाहनों पर हमला करने वाले आतंकियों की कड़ी घेराबंदी

National

जम्मू संभाग के जिले पुंछ की सुरनकोट तहसील के डन्ना शाहसितार क्षेत्र में शनिवार शाम को वायुसेना के वाहनों पर आतंकी हमले के बाद दहशतगर्दों की तलाश तेज कर दी गई है। सुरनकोट व मेंढर के 20 किलोमीटर तक क्षेत्र में घेराबंदी की गई है। रविवार को दूसरे दिन तलाशी अभियान जारी है। आतंकियों की खोज के लिए ड्रोन व अन्य उपकरणों की भी मदद ली जा रही है।

सुरक्षा बलों ने रविवार को निकटवर्ती गांव गुरसाई से छह लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। तलाशी अभियान के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से स्पेशल फोर्स के जवान घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इस बीच जिला विकास उपायुक्त पुंछ यासीन मोहम्मद चौधरी और एसएसपी पुंछ युगल मन्हास भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

पुंछ में आकाश से भी खोजे जा रहे आतंकी

पुंछ जिले के शाहसितार में हवाई निगरानी भी की जारी है। वायु सेना व सेना के हेलिकॉप्टर अलग-अलग क्षेत्रों में आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हुए हैं। आतंकी हमले में घायल हुए भारतीय वायुसेना के पांच जवानों में से एक की इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। चार सैनिकों का उपचार चल रहा है।

सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है। इलाके में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी के एक हजार से अधिक जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। आतंकियों ने वायुसेना के वाहनों पर घात लगाकर हमला किया है। आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षा बल आधुनिक हथियारों और उपकरणों के साथ सर्च ऑपरेशन में जुट गए हैं।

इसके साथ जिले के प्रवेशद्वार भींबर गली से लेकर पुंछ तक और जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष नाके लगाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। वाहनों में सवार लोगों के पहचान पत्रों की जांच करने के बाद ही उन्हें आगे भेजा जा रहा है।

घायल जवानों को सीने, सिर और गर्दन पर लगीं गोलियां

हमले में घायल जवानों को सीने, सिर व गर्दन पर गोलियां लगी हैं। इससे यह लगता है कि आतंकियों ने बिल्कुल सामने से वाहन को घेरकर गोलियां बरसाईं हैं। बलिदानी जवान विक्की पहाड़े को सीने व सिर पर गोलियां लगी थीं। इसके साथ ही बासु को गर्दन व सीने पर दो गोलियां लगी हैं। बीके सिंह को भी सीने पर गोली के घाव हैं। ढाबी के दाहिने बाजू पर गोली लगी है। दो अन्य स्पिलिंटर लगने से घायल हुए हैं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.