जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और सोपोर में मुठभेड़, तीन आतंकवादी मार गिराए

National

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई है. कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. मंगलवार को कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट किया कि कुपवाड़ा के चकतारा कंडी इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया है. पुलिस और सेना मिलकर ये अभियान चला रहे हैं.

पुलिस के अनुसार मारे गए लोग आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. इनमें से एक आतंकवादी पाकिस्तानी था जिसका नाम तुफ़ैल था. कश्मीर पुलिस आईजी ने बताया कि तलाशी अभी भी जारी है.

कश्मीर पुलिस ने बताया था कि इससे पहले सोमवार रात सोपोर इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मारा गया है. इसके अलावा हथियार और गोला-बारूद भी ज़ब्त किए गए हैं. इस दौरान एक स्थानीय आतंकी फरार होने में कामयाब रहा और पुलिस इलाके की तलाशी कर रही है.

पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान के लाहौर के हनज़ल्ला के तौर पर हुई है.

-एजेंसियां