स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर देशभर में तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा और आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। वहीं, लोगों ने तिरंगे भी बांटे। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में तिरंगा बांटने पर एक युवक को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी में युवक का सिर कलम करने की बात कही गई है। वहीं, धमकी देने वाले युवक ने आईएसआई से जुड़े होने का दावा किया है।
सोमवार को देशभर में स्तंत्रता दिवस मनाया गया है। 14 अगस्त को शहर के किरतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुद्धूपुरा गांव के रहने वाले अरुण कश्यप को जान से मारने की धमकी मिली। हाथ से लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि वह आतंकी संगठन आईएसआई से जुड़ा हुआ है। अरुण ने बड़ी संख्या में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया है,
इसलिए धमकी देने वाले शख्स ने सिर कलम करने की बात कही है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पीड़ित और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी है। मुकदमा दर्ज करने बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
-एजेंसी