रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई पुलिस के मुताबिक एक अनजान शख्स ने ईमेल के जरिए मुकेश अंबानी को 20 करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की बात कही है.
ईमेल में कहा गया है, “अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें मार देंगे. हमारे पास भारत में सबसे अच्छे शूटर हैं.” यह धमकी 27 अक्टूबर को शादाब ख़ान नाम के एक व्यक्ति ने भेजी थी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस ने गावदेवी थाने में आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
यह पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गई है. पिछले साल मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी देने वाले व्यक्ति को बिहार से गिरफ्तार किया था.
व्यक्ति ने मुकेश अंबानी के घर और रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी थी. इससे पहले 2021 में अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी एक एसयूवी मिली थी.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.