बेंगलुरु के 28 स्कूलों में धमाके की धमकी, पुलिस ने जांच के बाद बताई फेक

National

इन स्कूलों को सुबह 7 बजे के आसपास ईमेल मिला जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. इसके बाद जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल छोड़ा था उन्हें स्कूल प्रबंधन से फोन और मैसेज किया गया और स्कूल वापस बुलाया गया.

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद का कहना है कि “ये बम की धमकी फेक थी. हमने अपनी टीमें सभी स्कूलों में भेज दी हैं.”

कमिश्नर दयानंद ने बताया कि इस तरह साल 2022 में भी दक्षिणी बेंगलूरु के 15 स्कूलों में एक फेक मेल भेजा गया था. बाद में अभियुक्त पकड़ा गया. हालांकि इस बार जिन स्कूलों को धमकी वाले इमेल भेजे गए वो उत्तरी बेंलगूरु में स्थित है.

राज्य उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने लोगों से न घबराने की अपील करते हुए कहा, “मैं नागरिकों से अपील करता हूं कि वे घबराएं नहीं. हमारी पुलिस काम कर रही है. हमें सतर्क रहने की जरूरत है.”

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.