बिग बॉस 17: ‘वीकेंड के वार’ में इस बार सना को दिखाया गया बाहर का रास्ता

Entertainment

सलमान ने दिखाया बाहर का रास्ता

अनुराग डोभाल, नील भट्ट, खानजादी, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, अरुण श्रीकांत, मुनव्वर फारुकी और सना सईद को इस बार नॉमिनेट किया गया था। शो में इस बात पर सस्पेंस बरकरार था कि इनमें से कौन घर से बाहर जाएगा। आखिर वह घड़ी भी सामने आ चुकी है। सलमान खान ने सना रईस खान के एविक्शन का एलान किया। इसके बाद घर में कुछ प्रतिभागियों के आंसू नहीं रुक रहे।

विक्की जैन के साथ बढ़ीं नजदीकियां?

सना रईस खान के तमाम प्रयासों के बावजूद इस सप्ताह उन्हें कम ही वोट मिले, और उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। शो में सना की यात्रा काफी दिलचस्प रही। वे काफी मुखर होकर बोलती दिखीं। शो में सना की यात्रा काफी शानदार रही। उनका व्यवहार और बातचीत का तरीका खूब पसंदि किया गया। हालांकि, विक्की जैन के साथ दोस्ती और नजदीकी को लेकर उन पर उंगलियां भी उठीं।

सना ने कहा शुक्रिया!

शो से अपने एविक्शन पर सनी का कहना है, ‘यह असाधारण यात्रा रही। यह उतार-चढ़ावों से भरपूर थे। कई मौकों पर तनावभरे पल भी आए। तमाम लड़ाई-झगड़े और मदभेदों के बीच मन्नारा चोपड़ा एक सच्चे दोस्त के रूप में मेरे साथ खड़ी रहीं और मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। कई चुनौतीपूर्ण पल भी आए। खासतौर से सनी आर्या, अरुण श्रीकांत, विक्की जैन और अनुराग डोभाल से तकरार वाले। लेकिन, बिग बॉस ने मुझे एक शानदार मंच दिया, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं’।

Compiled: up18 News