पाकिस्‍तानी जांच एजेंसी का खुलासा, दाऊद का पार्टनर है ये शख्‍स

INTERNATIONAL

पाकिस्‍तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने आरोप लगाया है कि खाड़ी में रहने वाला पाकिस्तानी कारोबारी उमर फारूक जहूर मुंबई धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम का पार्टनर है। पाकिस्तान के लिए यह बड़ी शर्मिंदगी की बात है।

पाकिस्‍तानी पत्रकार और विश्‍लेषक रिजवान रजी की ओर से पाकिस्तान में अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा गया है कि फारूक जहूर वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का साथी है।

भारत लगातार सवाल उठाता रहा है कि दाऊद कहां है, जबकि पाकिस्तान ने कहा है कि वह इस मुल्क में नहीं है। रजी ने कहा कि जांच पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी और एफआईए प्रमुख सनाउल्लाह अब्बासी द्वारा दायर की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जहूर दाऊद का साथी है। रजी ने कहा कि इससे इंटरपोल अब्बासी से पूछ सकता है क्योंकि कई नोटिस जारी किए गए हैं जबकि पाकिस्तान दावा कर रहा है कि दाऊद वहां नहीं है।

दाऊद पर गोपनीयता बनाए रखने की नीति का उल्लंघन किया

रजी ने एक ब्लॉग में कहा कि इस खुलासे के बाद अब्बासी बड़ी मुश्किल में पड़ जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद पाकिस्तान को पता नहीं चलेगा कि उसे कहां छिपाया गया है क्योंकि दाऊद पर गोपनीयता बनाए रखने की उसकी लंबे समय से चली आ रही नीति का उल्लंघन किया गया है। द न्यूज़ ने पहले बताया था कि नॉर्वे में वित्तीय अपराधों में वांछित एक संदिग्ध जहूर, जिसे अब पूर्व डीजी एफआईए बशीर मेमन के साथ जोड़ा जा रहा है, इमरान खान सरकार के दौरान हाई-प्रोफाइल बैठकों में भाग लेते पाया गया है। आधिकारिक तौर पर जारी किए गए पिक्चर शो से यह स्पष्ट है।

एफआईए के रिकॉर्ड के अनुसार उसने 14 वर्षों (2006-2019) में 60 से ज्यादा बार पाकिस्तान का दौरा किया। रिकॉर्ड आगे बताता है कि नार्वे के अधिकारियों द्वारा नियत अवधि के भीतर इंटरपोल के सवालों का जवाब नहीं देने के बाद इंटरपोल ने जहूर के खिलाफ रेड नोटिस रद्द कर दिया था और मेमन ने केवल अर्जी को आगे बढ़ाया था, जब वह (मेमन) डीजी, एफआईए थे। रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि अगर जहूर को दंडित करने के प्रयासों का कोई नतीजा नहीं निकलता है, तब एफआईए अपने पूर्व बॉस को एक और जांच में फंसा सकता है।

शाही परिवार के सदस्य के साथ अलग-अलग तस्वीरों में देखा गया जहूर

द न्यूज़ ने बताया कि जहूर मध्य-पूर्वी राज्य के शाही परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य का करीबी विश्वासपात्र है और पाकिस्तान में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में मिलने या भाग लेने के दौरान शाही परिवार के सदस्य के साथ अलग-अलग तस्वीरों में उसे देखा गया है। अब जैसा कि सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त किए गए गैरकानूनी आदेश के खिलाफ सार्वजनिक रूप से मेमन के चारों ओर फंदा कसने के लिए तैयार है, जहूर के साथ उसकी तस्वीर को सबूत के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें शाही परिवार का सदस्य भी मौजूद था।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.