गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री के साथ ही जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि पीएम मोदी को चुनाव में औकात दिखा देंगे। इस बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है।
पीएम मोदी ने सुरेंद्रनगर में कहा कि मेरी कोई औकात नहीं है और हमारी औकात बस सेवा देने की है। इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में मणिशंकर अय्यर के नीच कॉमेंट पर भी बीजेपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और पीएम मोदी ने दूसरे चरण के प्रचार में चुनाव का रुख मोड़ दिया था।
सुरेंद्रनगर में बीजेपी उम्मदवार के समर्थन में पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए पीएम ने कहा, ‘वो औकात की बात करते हैं। वो कहते हैं औकात दिखा देंगे। मैं कहता हूं मेरी कोई औकात नहीं है। हमारी औकात बस सेवा देने की है। वो राज खानदान से हैं और हम सेवादार हैं।’
सुरेंद्रनगर की रैली में पीएम मोदी ने मधुसूदन मिस्त्री के बयान का जवाब देते हुए कहा, ‘कांग्रेस अहंकार की भाषा बोलती है। हमारा काम गुजरात को विकास की नई ऊंचाई तक ले जाना है। गुजरात में घर-घर 24 घंटे बिजली पहुंचाना एक कठिन काम है। लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता हूं और काम करके दिखाता हूं। हमारी सूरसागर डेयरी सुखसागर डेयरी बन गई है। नमक बनाने के मामले में हमारा सुरेंद्रनगर सबसे आगे है। भारत में 80 प्रतिशत नमक गुजरात में बनता है और इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है।’
-एजेंसी