वो औकात दिखाने की बात करते हैं, लेकिन मेरी तो कोई औकात ही नहीं: पीएम मोदी

National

सुरेंद्रनगर की रैली में पीएम मोदी ने मधुसूदन मिस्त्री के बयान का जवाब देते हुए कहा, ‘कांग्रेस अहंकार की भाषा बोलती है। हमारा काम गुजरात को विकास की नई ऊंचाई तक ले जाना है। गुजरात में घर-घर 24 घंटे बिजली पहुंचाना एक कठिन काम है। लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता हूं और काम करके दिखाता हूं। हमारी सूरसागर डेयरी सुखसागर डेयरी बन गई है। नमक बनाने के मामले में हमारा सुरेंद्रनगर सबसे आगे है। भारत में 80 प्रतिशत नमक गुजरात में बनता है और इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है।’

-एजेंसी